Tender Scam cases : टेंडर घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल की जमानत याचिका पर शनिवार को धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA ) कोर्ट में सुनवाई हुई।
मामले में जवाब दाखिल करने के लिए ED ने कोर्ट से समय की मांग की। PMLA के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत ने ED को समय देते हुए अगली सुनवाई की तिथि छह जुलाई निर्धारित की है।
टेंडर घोटाला मामले में ED ने कार्रवाई करते हुए छह मई को कई स्थानों पर छापेमारी की थी।
संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए थे जबकि संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इस मामले में ED पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।