NIA raids half a dozen places in Chhattisgarh : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देररात छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के कांकेर जिले में आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने मोबाइल फोन, प्रिंटर, नकदी और कई अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, NIA ने शुक्रवार रात माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में Chhattisgarh के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected area) में कई स्थानों पर तलाशी ली।
इस दौरान कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में तलाशी कर कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं । साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।