ED can Take arrest Warrant for Kamlesh : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन माफिया कमलेश कुमार (Land Mafia Kamlesh Kumar) को तीसरा समन कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिनू स्थित कार्यालय बुलाया था।
लेकिन कमलेश कुमार पूछताछ के लिए ED कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। अब ED उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले सकता है।
हालांकि, उसके विरुद्ध कांके थाना में अवैध रूप से कारतूस रखने के मामले में आर्म्स एक्ट में पहले से केस दर्ज है।
रांची Police उसे इस मामले में पहले ही तलाश कर रही है। ED ने उसके फ्लैट और उसके घर पर 21 जून को छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके फ्लैट से एक करोड़ रुपए नगद और 100 कारतूस के साथ जमीन के कई दस्तावेज मिले थे।
मालूम हो कि कमलेश के विरुद्ध अब तक जमीन घोटाला (Land Scam), मारपीट आदि से संबंधित जितने भी मामले दर्ज हैं, सबको ED ने लिया है और उन्हें अपने ECIR में जोड़ लिया है। उन सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। ED को उसके फ्लैट से जिन जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।