+2 Teachers Appointment Letter : कल यानी 3 जुलाई (बुधवार) को राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) नवचयनित 1500 प्लस टू शिक्षकों (+2 Teachers) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) देंगे।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दिन के 12 बजे से धुर्वा (Dhurwa) स्थित प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Ground) में होगा।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Dr. Rameshwar Oraon), श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satya Nand Bhokta) भी शामिल होंगे।
राज्य में वर्ष 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी।
मार्च में 1000 शिक्षकों को मिला था नियुक्ति पत्र
बता दें कि प्रथम चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था।
झारखंड के नव चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गणित, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी व वाणिज्य विषय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।