Home Guard Jawan Committed Suicide : देवघर जिले के टाउन थानांतर्गत छुट्टी में घर आए एक होमगार्ड के जवान ने अपने घर में खुदकुशी कर ली।
मृतक जवान की पहचान होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan) बीरबल यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मामले के संबंध में मृतक होमगार्ड जवान बीरबल यादव के परिजनों ने बताया कि बीरबल देवीपुर ब्लॉक (Birbal Devipur Block) में पदस्थापित था। हाल में ही छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था, लेकिन कुछ दिन ही घर में रुकने के बाद उसने खुदकुशी कर ली है।
भाई के तनाव से अनजान था परिवार
मृतक होमगार्ड जवान के भाई ने बताया कि उसे किस बात का तनाव था परिवार को कोई सदस्य नहीं जानता था।
वह पिछले कई दिनों से देवीपुर ब्लॉक के सीओ के पास ड्यूटी पर तैनात था। वहां से छुट्टी पर कुछ दिनों के लिए वह घर आया था, लेकिन घर पहुंचकर उसने खुदकुशी (Suicide) कर ली।