Manipur Police Station: इंफाल (Imphal)मणिपुर पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों के संवेदनशील तथा दुर्गम इलाकों में सघन छापामारी तथा तलाशी अभियान चलाया।
अभियान में कानून की अलग-अलग धाराओं (Different streams) के उल्लंघन के सिलसिले में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस (Police)ने आज बताया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway)संख्या 37 पर 197 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर 270 वाहनों (vehicles)की आवाजाही सुनिश्चित की गई है।
वाहनों(vehicles) की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों (sensitive areas)में सुरक्षा बलों को व्यापक पैमाने पर तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर(Manipur) के विभिन्न जिलों में 123 नाके और जांच चौकियां (Checkpoints)स्थापित की गई हैं।