Deceiver scams BJP leader’s mother and wife:Jamshedpur सोनारी कुम्हारपाड़ा(Sonari Kumharpada) के रहनेवाले BJP नेता राहुल तिवारी की मां को एक धोखेबाज ने झांसा देकर ठग लिया। घटना बुधवार की है। उस ठग ने गहने साफ करने का झांसा देकर BJP नेता की मां से दो लाख रुपये की ठगी कर ली।
मामला थाना पहुंच चुका है। पुलिस(police) CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधी की पहचान की जा सके।
BJP नेता की मां पुष्पा तिवारी ने बताया एक व्यक्ति उनके घर के पास आया और खिड़की से कहा कि वह जेवर साफ करने का पाउडर बेचता है।
पाउडर बेचने से पहले वह डेमो(demo) भी दिखाना चाहता है। इस पर बहू ने अपना और उनका गहना उसको साफ करने के लिए दे दिया। उसने पहले बर्तन मंगाकर पाउडर से उन गहनों की सफाई की।
इसके बाद सास और बहू से अंगूठी, गले की चेन और लॉकेट ले लिये। इसी बीच एक और युवक वहां आया और दोनों मिलकर गहने को साफ करने लगे। गहने साफ करते-करते ही बातों में फंसाकर वे लोग गहने लेकर भाग गये।
इधर, घटना के बारे में मां से जानकारी मिलने के बाद BJP नेता राहुल तिवारी ने सोनारी थाना की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।