झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 8 जुलाई को

News Desk
1 Min Read

 

Jharkhand Legislative Assembly Special Session :रांची(RANCHI)हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN)के मुख्यमंत्री(CM)पद की शपथ लेते ही सोमवार को विधानसभा(VIDANSABHA)का विशेष सत्र बुलाया गया है।

शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री(CM)हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN)की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई।

बैठक में आठ जुलाई को पंचम झारखंड(JHARKHAND)विधानसभा को निम्न औपबंधिक कार्यक्रमानुसार आहूत करने की स्वीकृति दी गई।

आठ जुलाई को झारखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 139 के अधीन मुख्यमंत्री(CM) द्वारा मंत्रिपरिषद में विश्वास के प्रस्ताव का उपस्थापन, वाद-विवाद एवं मतदान होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article