RIMS में खरीदे जायेंगे ये सामान, जानिये निदेशक ने क्या कहा

News Desk
1 Min Read
RIMS

Purchase committee meeting was held at RIMS : Ranchi RIMS में गुरुवार को क्रय समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता RIMS निदेशक डॉ राजकुमार (DR RAJ KUMAR) ने की।

इसमें 28 एनेस्थीसिया (Anaesthesia) मशीन खरीदने समेत अन्य फैसले लिये गये। 20 मॉनिटर, कार्डियोलॉजी इंप्लांट भी खरीदने पर सहमति बनी है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जांच रिएजेंट की भी खरीदरी की जायेगी, ताकि मरीजों को जांच में दिक्कत नहीं हो। विभिन्न विभागों की एकेडिमक कक्षाओं में छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर भी खरीदे जायेंगे।

RIMS निदेशक ने कहा कि RIMS की बेहतरी के लिए कई अहम फैसले लिये जा रहे हैं।

Share This Article