Ranchi civil courtIrshad’s bail: मुख्यमंत्री(CM)हेमंत सोरेन(Hemant Soren)से जुड़े बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले के आरोपित मोहम्मद इरशाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
पीएमएलए (PMLA) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। मामले में कोर्ट 10 जुलाई को फैसला सुनाएगा।
उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को जमीन कारोबारी मोहम्मद इरशाद, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और जेएमएम नेता अंतू तिर्की को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
इससे पहले 15 अप्रैल को ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की सहित कई जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। गिरफ्तारी Arrest के बाद से ये सभी जेल में बंद हैं।
मो. इरशाद की ओर से गत 15 जून को जमानत याचिका दाखिल की गयी है।