Police raid against Maoist in Chaibasa: झारखंड के बेरमो अनुमंडल में स्थित नावाडीह प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र में पोखरिया पंचायत के बंशी गांव (Banshee Village) के जरवा टोला में निवासी माओवादी समर दा, जिन्हें लालचंद हेम्ब्रम और सुशांत के नाम से भी जाना जाता है, की खोज शुक्रवार को फिर से चाईबासा (Chaibasa) जिले के गोइलकेरा थाना ने की।
पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और गिरफ्तारी के वारंट को लेकर घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया। हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और Police वापस लौट गई है।
इस मामले में गोइलकेरा थाना के SI प्रकाश कुमार ने बताया कि माओवादी समर के खिलाफ चाईबासा जिले के कई थानों में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ कुर्की वारंट के मामले दर्ज हैं, साथ ही इश्तेहार चिपकाने वाले मामले भी हैं।
पुलिस लगातार उनकी खोज में जुटी है, हालांकि अभी तक उन्हें हाथ नहीं लगा है। पुलिस के साथ स्थानीय पेंक-नारायणुपर थाना के एसआई पिनियस मुंडा और पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।