मछलियों से लदी पिकअप वैन ने स्कूल वैन में मारी जोरदार टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल  

News Desk
2 Min Read

School Van Accident in Giridih: गिरिडीह (Giridih) जिले के जमुआ में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शनिवार की दोपहर विपरीत दिशा से आ रही मछलियों से लदी पिकअप वैन ने स्कूल के बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे हादसे में लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया और वहां से कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। सभी बच्चे स्थानीय निजी School के हैं।

वहीं दूसरी ओर स्कूली वैन (Van) को धक्का मारने के बाद मछली लदा वाहन भी पलट गया। जमुआ के पेटहंडी में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस (Police) पहुंची और दोनों वाहन को जब्त किया।

छोटे से स्कूल वैन में दो दर्जन बच्चे सवार

घटना के संबंध में बताया गया कि एक तरफ जहां मछली (Fish) लदी वाहन काफी रफ्तार में थी। तो वहीं स्कूली बच्चों को ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी।

बच्चों के अभिभावक ने बताया कि एक छोटे से वैन पर दो दर्जन बच्चों को ले जाते हू। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है वैन पर एक दर्जन ही बच्चे थे जिसमें छह घायल हैं। इनका कहना है कि वैन को बच्चों के परिजनों ने किराया पर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article