Accused surrenders in court in Dhoni: पूर्व भारतीय (India) कप्तान Mahendra Singh Dhoni से 15 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोपी अरका Sports Private Limited एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर ने
न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की अदालत में शनिवार को सरेंडर किया। इस दौरान अदालत ने 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है।
मिहिर दिवाकर अपने अधिवक्ता प्रमोद शर्मा के साथ अदालत पहुंचे थे। इससे पहले मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास मामले में न्यायायुक्त से अग्रिम जमानत ले चुके थे।
गत शुक्रवार को मामले में मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने समन के बावजूद भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। मामले में अदालत ने 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।
दोनों पर धोखाधड़ी करके धोनी को 15 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप है। यह शिकायतवाद धोनी की ओर से सीमांत लोहानी ने दर्ज कराया है।
धोनी के प्रतिनिधि सीमांत लोहानी ने अक्तूबर 2023 में मुकदमा किया था। दर्ज शिकायतवाद(13269/2023) पर पहली बार पांच जनवरी को अदालत में सुनवाई हुई थी।