Hemant’s Floor Test on July 8: 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने फिर मुख्यमंत्री की पद की शपथ ली थी। राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने एक हफ्ते में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में बहुमत साबित करने को कहा है।
सरकार ने 8 जुलाई को बहुमत साबित करने का निर्णय किया है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल ने जो न्योता दिया, उसमें एक हफ्ते में Floor Test करने को कहा गया है।
गठबंधन के सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं और उन्हें विधायक दल का नेता चुना है। गठबंधन की ओर से 7 जुलाई को फ्लोर टेस्ट में रणनीति तय करने के लिए CM आवास में बैठक होगी।
बता दें कि गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद 3 जुलाई को पूर्व सीएम चंपाई सोरन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया था।
इसके बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली। Hemant Soren ने अकेले शपथ ली थी। इसी को लेकर रविवार को CM आवास में बैठक होगी, जिसमें फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
विधानसभा के भीतर वर्तमान समीकरण
गठबंधन के पास फिलहाल कुल 43 विधायक हैं। पांच विधायक या तो लोकसभा चुनाव में सांसद बन चुके हैं या तो पार्टी छोड़ चुके हैं। बीजेपी के पास 24 विधायक हैं। 2 विधायक मनीष जायसवाल और ढुल्लू महतो सांसद बन गए हैं। आजसू के पास 3 और एनसीपी के पास एक विधायक हैं। 2 निर्दलीय विधायक का बेजीपे के खेमे में हैं।
29 जून को जेल से बाहर आए थे हेमंत
हेमंत सोरेन को High Court ने बड़गाईं जमीन घोटाले में राहत देते हुए जमानत दे दी थी। Court ने कहा कि ED के पास कोई सबूत नहीं है,जिससे यह माना जाए कि हेमंत सोरेन घोटाले में लिप्त हैं।
जेल से बाहर आते ही यह अटकलें तेज हो गई थी कि हेमंत की फिर से ताजपोशी हो सकती है। इसके बाद बैठक में उन्हें नेता चुना लिया गया और 4 जुलाई को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली।