5 terrorists killed in Kulgam encounte: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में शनिवार को शुरू हुई दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक बलिदान हो गए हैं।
पहली मुठभेड़ कुलगाम जिले के चिन्नीगाम इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान अस्पताल में उपचार के दौरान बलिदान हो गया है।
वहीं, चिन्नीगाम इलाके में रविवार सुबह एक और आतंकी का शव मिला है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
Kulgam जिले के ही मुदरगाम इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान हो गया। अभी तक मुठभेड़ में किसी आतंकवादी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। इलाके में रविवार को भी अभियान जारी है।