खाने से पहले हो जाएं सावधान! बाजार में बिक रहे लाल कलर के सेब…देखें Video

Central Desk
3 Min Read

Colored Apples In The Market: मार्केट में मिलावट की घटनाएँ अब इतनी आम हो गई हैं कि कोई भी वस्तु इससे अछूती नहीं रही है।

हाल ही में Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सफेद सेबों को लाल रंग से रंगते हुए नजर आ रहा है। इस Video को देखकर लोगों में गुस्सा और डर दोनों ही दिखाई दे रहे हैं।

खाने-पीने की चीजों में मिलावट बढ़ी

खाने से पहले हो जाएं सावधान! बाजार में बिक रहे लाल कलर के सेब...देखें Video  Be careful before eating! Red colored apples being sold in the market...watch video

 

पिछले कुछ सालों में, सब्जियों और फलों में इंजेक्शन और केमिकल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। ये मिलावट फलों और सब्जियों की जल्दी ग्रोथ और पकने के लिए की जाती है। लेकिन सेब जैसे फलों को रंगने का यह मामला पहली बार सामने आया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीडियो वायरल, लोग हुए सतर्क

इस वीडियो की लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (अब X) पर @Tiwari__Saab नाम के यूजर ने शेयर किया है।

उन्होंने लिखा है, “यह स्थिति है मार्केट की, किसी पर विश्वास करने लायक नहीं है। बाजार से फल खरीदते हैं तो देख कर खरीदिए।” इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे लेकर भारी संख्या में कमेंट्स भी आ रहे हैं।

लोगों में बढ़ रहा डर

खाने से पहले हो जाएं सावधान! बाजार में बिक रहे लाल कलर के सेब...देखें Video  Be careful before eating! Red colored apples being sold in the market...watch video

खाने-पीने की चीजों में Chemical का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, लेकिन सेब जैसे फलों में रंग का इस्तेमाल लोगों को अधिक सतर्क कर रहा है।

सेब को अक्सर बीमार व्यक्तियों या मरीजों के लिए स्वस्थ आहार के रूप में दिया जाता है। ऐसे में इस Video के सामने आने के बाद लोगों में डर बैठ गया है।

सावधानी बरतने की जरूरत

खाने से पहले हो जाएं सावधान! बाजार में बिक रहे लाल कलर के सेब...देखें Video  Be careful before eating! Red colored apples being sold in the market...watch video

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए, बाजार से फल और सब्जियां खरीदते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी वस्तु को बिना जांचे-परखे न खरीदें और खाने से पहले उसे अच्छी तरह से धो लें। मिलावट से बचने के लिए यह कदम आवश्यक है ताकि हम और हमारे परिवार सुरक्षित रहें।

Share This Article