Moto G04s Launch Price and Features: मोटोरोला ने भारत में एक और शानदार फोन Launch किया है। इस बार कंपनी ने बजट रेंज में Moto G04s को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है।
इस फोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। यह स्मार्टफोन जल्द ही Flipkart, Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य Retail Channels पर उपलब्ध होगा।
बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए यह स्मार्टफोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानते हैं Moto G04s की कीमत और Specifications के बारे में…
भारत में Moto G04s की कीमत
Moto G04s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन चार Color Options – Concord Black, Satin Blue, Sea Green और सनराइज ऑरेंज में आता है।
यूजर्स इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके फोन पर 5 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G04s की स्पेसिफिकेशन्स
इस दमदार फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1612 x 720 पिक्सल Resolution वाला 6.6 इंच का बड़ा LCD HD+ पैनल मिलता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है और इसकी ब्राइटनेस 537 निट्स तक है। स्मार्टफोन UNISOC T606 SoC के साथ माली G57 MP1 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।
जबरदस्त कैमरा और बड़ी बैटरी
फोन की स्टोरेज को आप Micro SD card के जरिए बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और लेटेस्ट Android 14-बेस्ड स्किन पर चलता है। इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 50 MP का प्राइमरी शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का Front-Facing कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
स्मार्टफोन IP52 Certification के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है, जिससे फोन की सिक्योरिटी काफी बढ़ जाती है। Connectivity के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।