Raid in hotel here in Jharkhand Giridih : शनिवार को Giridih के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी मोड़ स्थित कनक रेसिडेंट एंड होटल में SDPO धनंजय कुमार राम ने छापा मारा। इस दौरान 16 युवकों और युवतियों को होटल से पकड़ा।
सभी को होटल के अलग-अलग कमरे से पकड़ा गया। ये सभी कॉलेज के स्टूडेंट हैं। बगोदर, डुमरी व बिष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बताई जा रहे हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
SDPO ने बताया कि गलत मंशा से सभी होटल में ठहरे थे।सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जहां युवक- युवतियां ठहरे थे, वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को हाथ लगी है।
होटल की महिला संचालिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने होटल से रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसको खंगाला जा रहा है।