Three people died in Deoghar building accident : Deoghar में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल यहां सुबह-सुबह तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गया। इमारत के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही थी। करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम ने मलबे
में दबे 4 लोगों को जिंदा बाहर निकाला। वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में मनीष दत्त द्वारी (50), सुनील यादव (35) और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28) की मौत हो गई। दिनेश बर्नवाल, मुन्नी बर्नवाल, सत्यम और अनुपमा देवी घायल हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिल्डिंग के गिरने की कराई जाएगी जांच
बताते चलें घटना देवघर के नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीता होटल के पास स्थित हंसकुप का बगल वाला भवन अहले सुबह भरभराकर गिर गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकान में कई लोग रहते थे। डीसी ने कहा है कि बिल्डिंग के आसपास कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। संभवत: मकान पुराना रहा होगा, जिसकी वजह से यह ढह गया।
हालांकि बिल्डिंग के गिरने की जांच कराई जाएगी। अभी राहत कार्य पर फोकस है। लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है।