खूंटी: बसंत पंचमी कों लेकर तोरपा थाना परिसर में रविवार को हुई शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा सौहार्द्रपूण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने लोगोें से अपील की कि कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनायें।
उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार हमें मिलजुल कर रहने का संदेश देते हैं।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तोरपा की उप्र प्रमुख, कांग्रेस नेता शिव शंकर साहू, भाजपा नेता संतोष जायसवाल, भगीरथ राय, संजय नाग,बड़कू गुप्ता, दीपक तिग्गा, आदि उपस्थित थे।