Bras Cause Breast Cancer? : एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। 28 जून को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने कैंसर डायग्नोस की जानकारी दी।
हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है। उन्होंने Health related update देते हुए कहा कि वह ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है इन दिनों महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या है काफी अधिक सुनने को मिल रही है। ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी है।
इसमें ब्रेस्ट की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित ढंग से बढ़ते हुए ट्यूमर का रूप ले लेती है। कैंसर की वजह से ब्रेस्ट में बनने वाली गांठों को आसानी से महसूस किया जा सकता है।
अधिकतर महिलाएं आज भी इस गंभीर बीमारी से अवगत नहीं है। वहीं अधिकतर महिलाओं में इस बीमारी को लेकर कई सारी धारणाएं बनी हुई है। लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि ज्यादा टाइट ब्रा (Tight Bra) पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह धारणा कितना सही है और कितना गलत।
ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा के बीच संबंध
असल में किसी भी रिसर्च या स्टडी में Breast Cancer और ब्रा पहनने के बीच अभी तक किसी खास कनेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, कई रिसर्च में यह जरूर साबित हुआ है कि ज्यादा टाइट या अंडरवायर ब्रा पहनने से लिंफ नोड में ब्लड सर्कुलेशन बाधित हो सकता है।
कई लोग ब्रेस्ट कैंसर के लिए टाइट और अंडरवायर ब्रा को जिम्मेदार मानते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी स्टडी में टाइट और अंडरवायर ब्रा का स्तन कैंसर के साथ सीधे संबंध की पुष्टि नहीं हुई है। Tight Bra पहनने से लिम्फ में ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने की बात जरूर साबित हुई है लेकिन ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होने का अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।
क्या ब्लैक ब्रा बनता है ब्रेस्ट कैंसर क कारण
टाइट ब्रा पहनने से Breast Cancer होने की बात की तरह ही ब्लैक ब्रा से स्तन कैंसर होने की बात भी मिसकन्सेप्शन है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
‘Health Education Organization’ की एक रिपोर्ट में भी इस बात का खंडन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक ब्रा का Breast Cancer के साथ कोई खास कनेक्शन नहीं है।
खराब खानपान और जीवनशैली के अलावा मोटापे और जेनेटिक कारणों को मुख्य रूप से Breast Cancer का कारक माना गया है। महिलाएं कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्तन कैंसर का शिकार हो जाती है।
क्या ब्रा पहन कर सोने से होता है Breast Cancer
Breast Cancer और ब्रा को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। कई लोगों का मानना है कि टाइट और अंडरवायर ब्रा पहनकर रात में सोने से Breast Cancer का खतरा बढ़ जाता है।
हालांकि, साइंटिफिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ। क्यूटरस नाम के इंस्टा पेज पर इंफोर्मेटिव वीडियोज शेयर करने वाली डॉ। तान्या के मुताबिक, ब्रा और Breast Cancer के बीच कोई संबंध नहीं है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी Expert द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।