Theft in Tatisilwe’s Mobile shop, Five arrested: रांची के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने मोबाइल दुकान (मिश्रा कम्युनिकेशन) में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार चोरों में पवन कुमार, सुंदर कुमार, राजू कच्छप, गोविंद पंडित और चंदन गाड़ी शामिल है। इनके पास से चोरी का 31 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं इनमें 12 Android Phone, कीपैड मोबाइल फोन 17 और दो आईफोन शामिल है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बताया कि गत 13 जून की रात
टाटीसिलवे के Post Office के सामने स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में दुकान के संचालक रौशन कुमार मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था। चोर बन्द दुकान में रखे वेन्टीलेटर तोड़कर घुसकर चोरी कर फरार हो गए थे।