‘Kalki 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में की 1000 करोड़ की कमाई!

Central Desk
2 Min Read

Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के निर्दशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्‍म 1,000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है।

रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसने घरेलू Box Office पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तेलुगू भाषा में फिल्‍म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

'Kalki 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में की 1000 करोड़ की कमाई!  ENTERTAINMENT NEWS 'Kalki 2898 AD' created a stir at the box office, earned Rs 1000 crore in 10 days!

Industry Tracker सैकनिल्क के अनुसार बॉक्स-ऑफिस ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां तेलुगू भाषी राज्यों के मुकाबले हिंदी भाषी राज्यों ने बढ़त बना ली है। और इन क्षेत्रों में 18.5 करोड़ रुपये की कमाई हुी है।

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों के अभिनय से सजी फिल्म कमाई के मामले में 1000 करोड़ रुपये कलेक्ट करने की ओर बढ़ चली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल्कि का भारत में नेट Collection 466 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया भर में इसने 709 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

'Kalki 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में की 1000 करोड़ की कमाई!  ENTERTAINMENT NEWS 'Kalki 2898 AD' created a stir at the box office, earned Rs 1000 crore in 10 days!

इसके सुबह के 3डी शो की Occupancy 32.62 प्रतिशत और 21.79 प्रतिशत है। जो हिंदी की तुलना में तेलुगू में अधिक है। रात के 3डी शो में तेलुगू में 74.77 प्रतिशत और हिंदी में 58.80 प्रतिशत दर्शक हैं।

फिल्म ‘किल’ के पर्दे पर आने के बावजूद ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। किल ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

‘कल्कि 2898 AD’ ने अपनी 10 दिनों की Box Office कमाई में ‘पठान’, ‘सलार’, ‘साहो’, ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ सहित कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।

'Kalki 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में की 1000 करोड़ की कमाई!  ENTERTAINMENT NEWS 'Kalki 2898 AD' created a stir at the box office, earned Rs 1000 crore in 10 days!

कल्कि कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ सकती है। ‘GADAR 2’ ने देश में कुल 525 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्‍म के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह अगले 3-4 दिनों में ‘GADAR 2’ को पीछे छोड़ देगी।

Share This Article