FIR Against Grameen Bank employees : झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) शाखा रामचौकी से बैंक के तीन कर्मियों ने मिलकर 10 से 12 मृत लाभुकों के खातों से 738200 की अवैध निकासी कर ली।
मामला साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना (Tinpahar Police Station) क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर लेकर सहायक प्रबंधक सिकंदर राम ने थाना में लिखित सूचना दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी मो शाहरुख ने कहा कि मृतकों के बैंक खाते से अवैध निकासी के मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि मामला तब सामने एक शिकायत पर Regional Office गोड्डा के अधिकारी द्वारा एक जांच टीम गठित की टीम ने वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा रामचौकी पहुंच कर अवैध पैसा निकासी की जांच की तो अवैध निकासी का प्रमाण मिला।
खाता धारक प्रमिला दत्ता, दुर्गी टुडू,होपनमय किस्कू, शक्ति रक्षित, बेगना दत्ता रौशनी बेवा, नूतन मंडल, मिठू साहा सहित 10 से 12 खातो से निकासी की गई है।