Prayagraj Murder Case: प्यार में पागल लोग जान दे देते हैं तो कुछ जान ले भी लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला UP के प्रयागराज सामने आया। यहां एक तीन बच्चों की मां की घिनौनी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के नैनी में विद्या नगर डांडी इलाके में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट काम करने वाले हरिश्चंद्र (38) निवासी खुदापुर बिबिया, शाहजहांपुर की सिर कूचकर हत्या (Murder) कर दी गई।
हरिश्चंद्र ने हत्या के कुछ मिनट पहले पत्नी ममता को फोन कर कहा था कि उसे बचा लो, कुछ लोग उसको मारना चाहते हैं।
इस पर ममता ने भाई महेश को सूचना दी थी। महेश Police के साथ उसकी तलाश में निकला तो उसे जीजा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफतीश शुरु की तो जो सामने आया उससे पुलिस के साथ साथ लोग भी हैरान रह गए।
खून से लथपथ हरिश्चंद्र का मिला शव
पुलिस ने बताया कि हरिश्चंद्र की शादी डभांव, नैनी निवासी नंदलाल की बेटी ममता के साथ हुई थी। हरिश्चंद्र प्राइवेट काम करता था उसकी पत्नी और तीन बच्चे रिदॉय उर्फ डुग्गू, जानवी और मानवी थे। विगत दिवस देर रात ममता ने अपने भाई और पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उसके पति की हत्या करना चाहते हैं।
ममता ने कहा कि उसके पति ने उसे फोन कर बताया है। महेश और पुलिस हरिश्चंद्र की तलाश करने निकले तो देखा कि एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ हरिश्चंद्र का शव पड़ा है।
पुलिस ने घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में पत्नी की गतिविधि संदिग्ध लगी। इस पर उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की।
ममता पुलिस के सवालों में उलझती गई और पुलिस की सख्ती ने ममता को तोड़ दिया और उसने जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी अमित कुमार पटेल व उसके दोस्त आशीष कुमार पटेल निवासी ददरी तालुका नौगवां को गिरफ्तार कर लिया है।
ममता से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमित और आशीष ने ममता की मदद से पहले हरिश्चंद्र का रस्सी से गला दबाया। वह अचेत हो गया तो दोनों अपनी बाइक पर शव को ठिकाने लगाने घर से दूर खाली प्लॉट में ले गए। ईंट से उसका सिर कूचल कर वहां से भाग गए।
साजिश के तहत ही ममता ने भाई और पुलिस को झूठी सूचना दी थी। 19 वर्षीय अमित पटेल की ममता से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया। पति और बच्चों की परवाह किए बिना प्यार में अंधी ममता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति हरिश्चंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
ममता अपने प्रेमी अमित को पति के खिलाफ भड़काती थी। अमित ने इस साजिश में अपने दोस्त आशीष को भी शामिल लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
व्हाट्सएप चैटिंग से मिले सबूत
पुलिस ने ममता के रिश्तेदारों से अकेले में पूछताछ की। तब एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से वह किसी से चोरी छिपे फोन पर बात करती थी।
इतना ही नहीं पुलिस को उस रिश्तेदार ने ममता की Whatsapp Chatting व प्रेमी के साथ कुछ फोटो को भी दिखाया, जो ममता की चोरी से उसने लिए थे। इसके बाद पुलिस ममता को थाने ले गई और पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया।