FIR Against TMC MP Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अभी कैश फॉर क्वैरी मामले से उबर भी नहीं पाईं कि एक और नए मामले ने उन्हें जकड़ लिया है।
अभद्र टिप्पणी मामले में उन्हें आरोपी बनाते हुए पुलिस की साइबर यूनिट ने FIR दर्ज की है।
एक बार फिर सांसद महुवा मोइत्रा विवादों के बीच अभद्र टिप्पणी को लेकर नए मामले में फंसती दिखी हैं। सांसद मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट द्वारा FIR दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 79 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। यहां बतलाते चलें कि सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म में की गई पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
इस मामले को लेकर महिला आयोग शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत करने पहुंचा था। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोपी बनाते हुए सांसद मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इससे उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।