Kunal Shadangi Resigned From the Party: रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कुणाल षाड़ंगी ने पार्टी से रिजाइन कर दिया है।
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी पोस्ट करके यह जानकारी दी है। इस्तीफे की प्रति कुणाल षाड़ंगी (Kunal Shadangi) ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को भी भेजी है।
बता दें कि कुणाल ने 4 जुलाई को हेमंत सोरेन के शपथ लेने पर उनको सोशल मीडिया साइट ‘X’ के जरिए बधाई दी थी। हेमंत सोरेन को ‘भैया’ कहकर संबोधित किया था।
कुणाल षाड़ंगी ने BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को संबोधित पत्र में लिखा है- पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र।
उन्होंने कहा है कि गहन चिंतन एवं आत्ममंथन करने के बाद यह फैसला किया है। पत्र में लिखा है कि पिछले कई महीने से महसूस कर रहा हूं कि कई बार पूर्वी सिंहभूम जिले की बुनियादी समस्याओं से जुड़े विषयों और संगठनात्मक विषयों को आप तक पहुंचाया। अन्य वरीय पदाधिकारियों के भी संज्ञान में लाया, लेकिन पार्टी ने जिले के महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति सदैव उदासीन रवैया अपनाया।
जब प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था, तो मुझे उम्मीद थी कि मैंने जो विषय पार्टी के समक्ष रखे हैं, उसका पार्टी संज्ञान लेगी, लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।
कुणाल ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की जनता के हित में जरूरी है कि मैं उनकी आवाज को जोरदार तरीके से बुलंद करूं. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाऊं, BJP में रहकर मैं ऐसा कर पाऊंगा, ऐसा मुझे नहीं लगता। इसलिए आपसे आग्रह है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।