High Court Chief Justice offered prayers at Basukinath temple. : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी ने रविवार को बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। पूजा-अर्चना करने के बाद चीफ जस्टिस वन विभाग के Rest House गये। इसके बाद वे रांची के लिए रवाना हो गये।
इस मौके पर दुमका DC ए डोड्डे, SP पीतांबर सिंह खेरवार सहित कई प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पांच जुलाई को डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ ली थी।