Five People Injured Due to Snake bite: कोडरमा, मरकच्चो, डोमचांच थाना (Domchanch Police station) क्षेत्र में रविवार को सांप के डसने से पांच लोग घायल हो गए।
इनमें दीपक सिंह (28), काजल देवी (26 ) , सरस्वती देवी (35 ) , विनोद कुमार यादव (38 ) और गीता देवी (46 ) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कई लोग खेत में काम करने के दौरान, कोई घर के बाहर काम कर रहे थे, जब सांप ने डस लिया। सांप के डसने से बाद आनन- फानन में कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।