NHAI Recruitment 2024: अच्छी पोस्ट पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NHAI के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अनुबंध मामलों/मध्यस्थता/विनियमन मामलों/भूमि अधिग्रहण लॉ में 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा उनके पदों के अनुसार 56 वर्ष होनी चाहिए। तभी वे इन पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए योग्य माने जाएंगे।
वेतन
NHAI के इस भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर पीबी-3 (15600 से 39100 रुपये) ग्रेड पे 6600 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 11 के बराबर) के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
NHAI के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को इस फॉर्म की हार्ड कॉपी को नीचे दिए गए पते पर भेजनी होगी।
DGM (HR एवं प्रशासन)-III,
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,
प्लॉट संख्या: जी – 5 एवं 6, सेक्टर – 10,
द्वारका, नई दिल्ली – 110075