Jharkhand Assembly starting today at 11 am in Ranchi: सोमवार को 11:00 बजे झारखंड विधानसभा (Vidhansabha) का विशेष सत्र प्रारंभ हो रहा है। CM Hemant Soren को विश्वास मत हासिल करना है।
राजनीतिक गलियारों से मिल रही जानकारी के अनुसार, पक्ष और विपक्ष इसकी रणनीति को लेकर रविवार को देर रात तक बैठक करते रहे। मुख्यमंत्री (CM) Hemant Soren की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक हुई।
सत्ता सभी के सभी विधायकों को सोमवार को सुबह 10 बजे तक झारखंड विधानसभा पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
JMM-Congress ने जारी किया व्हिप
रविवार की देर रात सभी विधायकों को बैठक के बाद राजकीय अतिथिशाला में रोकने की भी तैयारी थी, लेकिन विधायकों ने कहा कि वे सभी समय पर पहुंच जाएंगे।
बैठक में झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) की ओर से व्हिप भी जारी किया गया, ताकि पार्टी के सभी विधायक सरकार के पक्ष में मतदान कर सकें।
विश्वास मत के बाद राजभवन में मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण
CM हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों को सदन में विश्वास मत के दौरान एकजुटता दिखाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सदन में विश्वास मत हासिल करने के तुरंत बाद राजभवन में शपथ ग्रहण होना है।
साथ ही, 2019 में हमारे घोषणा पत्र में से जो कुछ छूट रहा है, उसे भी पूरा करना है। इसमें सत्ता पक्ष के सभी दलों के मंत्री, विधायकों की बराबर जिम्मेदारी होगी।