Dead Body in Ranchi : शनिवार की रात को राजधानी Ranchi के टाटीसिलवे (Tatisilwai) थाना क्षेत्र के महिलौंग में बकरी चोरी (Goat Theft) के शक में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को पीटा।
मृतक की पहचान पिठोरिया के काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी के रूप में हुई है।
इस वक्त की डेड बॉडी (Dead Body) महिलौंग रिंगरोड (Mahilong Ring Road) के पास मिली। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों के हत्थे अख्तर के तीन अन्य साथी भी चढ़े थे, जो साथ लाए चार पहिया वाहन से भाग निकले।
सात बार जेल जा चुका था अख्तर
इस संबंध में मृतक के भतीजा इरशाद की शिकायत पर Tatisilwai Police Station में चार अज्ञात और उसको गिरफ्त में लेने की सूचना देने वाले मोबाइल (Mobile) फोनधारक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।
DSP मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।