The High Court refused to hear Alamgir Alam’s : Tender Commission घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री Alamgir Alam की झारखंड विधानसभा (Vidansabha) के विशेष सत्र में शामिल होने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट (High court) ने सुनवाई से इनकार कर दिया है।
याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए High court ने कहा कि जब निचली अदालत में केस लंबित है तो फिर हाई कोर्ट कैसे सुनवाई कर सकता है।
जिसके बाद High court में दायर की गई याचिका को आलमगीर आलम ने वापस ली हैं। वहीं मामले में अब PMLA की विशेष कोर्ट में दी गई आवेदन पर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि आज विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत पेश करेंगे।