Latehar police arrested two Naxalites: लातेहार (Latehar) पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए JJMP के दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने चार देसी बंदूक और एक जिंदा गोली भी बरामद की है।
गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू गांव निवासी अब्दुल कादरी और बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी राहुल यादव शामिल है।
सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गारू थाना क्षेत्र के पतरातू जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इस सूचना के बाद महुआडांड़ डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनू कुमार ने एक टीम बनाकर छापामारी की।
पुलिस को देखकर नक्सली घटनास्थल से भागने लगे। इनमें दो नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ लिया ।जबकि अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार नक्सलियों कि निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर चार बंदूक और एक जिंदा गोली भी बरामद किया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सलियों से जो सूचना मिली उसके अनुसार जेजेएमपी नक्सली संगठन में ये लोग नए-नए शामिल हुए थे।
गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना भी बना रही है।