Hemant Made Two Tweets : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बहुमत साबित करने और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद साेमवार काे लगातार दो ट्वीट किए। दोनों Tweet के जरिए उन्होंने BJP पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा है कि पिछले ढाई साल में जितनी शक्ति BJP ने चुनी हुई झारखंडी सरकार गिराने में लगायी है, अगर उतनी शक्ति इन्होंने झारखंड की भलाई में लगायी होती तो लोकसभा में इनकी संख्या में गिरावट नहीं आती।
BJP को लगता है कि वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर, अपने धन बल एवं शातिराना चालों से जनता को जनमत को अन्य राज्यों की तरह खरीद लेंगे-लूट लेंगे – पर वे भूल जाते हैं कि हम झारखंडी हैं – हमने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके तो ये आज के अंग्रेज तानाशाह के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे। ना झारखंड झुका है, ना झारखंडी झुकेगा।
मुख्यमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मुझे विधानसभा से दूर रखने के लिए BJP ने हर षड्यंत्र रचा। उन्हें लगा मुझे झूठा मुकदमा लगा कर जेल भेज कर मेरी आवाज़ दबा देंगे पर, वो भूल गए कि लोकतंत्र की आत्मा है जनता की आवाज़, दबाने की कोशिश में हारेगा हर एक तानाशाह।
मुख्यमंत्री ने ये भी लिखा अन्याय के विरुद्ध खड़े रहेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। भय और दमन से नहीं डरेंगे, न्याय और समानता के लिए लड़ेंगे।