Prospectus and Syllabus of Combined Competitive Examination: संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की विवरणिका व सिलेबस को जारी कर दिया गया है।
परीक्षा शुल्क 100 रुपये है, यह नियुक्ति नगर विकास विभाग, खान निदेशालय, श्रम विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (Polytechnic) आदि में होगी। अभ्यर्थियों को हिंदी आशुलेखन में 40 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टंकण में 30
शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए, जबकि एससी/एसटी को हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए, हिंदी टंकण परीक्षा में हिंदी में 25 शब्द
प्रति मिनट की गति से 250 शब्द को 10 मिनट में कंप्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उत्तीर्णता प्राप्त करने के लिए दो प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) होगी। इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं
बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, तीन अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती होगी।