Hazaribagh DDC: उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा (Mnrega) योजना की समीक्षात्मक बैठक परियोजना पदाधिकारी और सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में हुई।
बैठक में लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन, प्रति गांव पांच योजना का क्रियान्वयन, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना को लक्ष्य के अनुसार लेने का
निर्देश,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, अबुआ आवास में मानव दिवस सृजन करने, बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित भूमि में पिट
कार्य करने, एरिया ऑफिसर एप्प, एनएमएमएस,डीबीटी आदि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाना है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सके।