Young Man Deceives Innocent Woman :धनबाद जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चिरकुंड शाखा के समीप एक युवक ने भोली भाली महिला को अपनी बातों में उलझा कर महिला से 40 हजार लेकर फरार हो गया।
भुक्तभोगी महिला साधन बाउरी ने घटना के संबंध में बताया कि वह बैंक से 40 हजार रुपए निकालकर जैसे ही बाहर आई गेट के बाहर एक बाइक सवार युवक मिला।
उसने महिला को बातों में फंसाकर उससे पूछा कि बैंक से कितने पैसे निकाली हो। फिर उसने कहा कि लाओ पैसे गिन देता हूं। महिला ने उसे पैसे दे दिए। मौका
पाकर वह थोड़ी देर में आने की बात कह पैसे लेकर फरार हो गया। महिला ने काफी देर तक उसका इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया।
जिसके बाद महिला ने बैंक मैनेजर को पूरा वाकया बताया। बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी चिरकुंडा थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।