Collision between car and bike : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर Taratand Police Station अंतर्गत नावाटांड़ गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे एक Car और Bike के बीच टक्कर हो गयी।
हादसे में Bike सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान Birni Police Station क्षेत्र के खरखंदो गांव निवासी इन्द्र राय के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार गिरिडीह से धनबाद जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई।
वहीं घटना की जानकारी पाकर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।