Security Tight after Terrorist Attack in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले में आतंकी हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
सोमवार को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों (Terrorists) ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे।
आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में तुरंत एक बड़ा CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया गया।
CASO में लगे सुरक्षा बलों की ताकत बढ़ाने के लिए सेना के शीर्ष पैरा कमांडो को इलाके में हवाई मार्ग से उतारा गया।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए रियासी, उधमपुर और रामबन जिलों में राजमार्ग पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमरनाथ यात्रा के 11वें जत्थे ने मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Srinagar Highway) पर यात्रा की। यह राजमार्ग जम्मू संभाग के रियासी, उधमपुर और रामबन जिलों से होकर गुजरता है।
इस आतंकी हमले में घायल हुए पांच जवानों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट शहर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।