Theft in Home Guard Jawan’s House in Hazaribagh: बड़कागांव थाना (Barkagaon Police station) क्षेत्र के हरली बेला बेलतौल निवासी होमगार्ड के जवान विजय कुमार पांडेय के घर से साेमवार रात करीब पांच लाख रुपए के जेवर, 1.15 लाख रुपए कैश और जमीन के कागजात की चोरी हो गयी है।
इस संबंध में Home Guard के जवान विजय कुमार पांडेय के पुत्र विवेक कुमार पांडेय के आवेदन पर बड़कागांव थाने में मंगलवार काे मामला (कांड संख्या 184/24) दर्ज किया गया है। Police मामले की जांच कर रही है।
दर्ज मामले के अनुसार सोने की मांगटीका, नथिया, गले के हार, कान की बाली, कंगन, टॉप्स, चांदी का पायल, बिछिया, कमरधनी सहित लगभग पांच लाख के जेवरात, 1.15 लाख नगद, एक मोबाइल, करीब 30 हजार रुपए के पीतल के बर्तन और जमीन संबंधित कागजात समेत अन्य की चोरी हो गयी है। होमगार्ड का परिवार हजारीबाग में रहता है। गांव के घर में ताले लगे थे।