Vivo Y28s and Vivo Y28e launched: VIVO ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन, Vivo Y28s और Vivo Y28e, भारत में Launch किए हैं। दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Vivo Y28s:
• 4 जीबी + 128 GB : 13,999 रुपये
• 6 जीबी + 128 GB : 15,499 रुपये
• 8 जीबी + 128 GB : 16,999 रुपये
Vivo Y28e:
• 4 जीबी + 64 GB : 10,999 रुपये
• 4 जीबी + 128 GB : 11,999 रुपये
ये दोनों Smartphone e-commerce platform Flipkart पर उपलब्ध होंगे। फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है। Vivo Y28s Vintage Red और ट्विंकल पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Vivo Y28e विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
डिस्प्ले क्वॉलिटी
दोनों स्मार्टफोन्स में 6.56 इंच डिस्प्ले है, जिसमें 840 निट्स ब्राइटनेस और 90 Hertz Refresh रेट सपोर्ट है। Vivo Y28s में HD+LCD डिस्प्ले और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जबकि Vivo Y28e में HD डिस्प्ले है। दोनों फोन्स की थिकनेस 8.38mm है और इनमें Ultra-Slim Body दी गई है।
कैमरा
Vivo Y28s में 50MP सोनी आईएमएक्स 852 कैमरा और 8MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है। वहीं, Vivo Y28e में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP पोर्ट्रेट कैमरा है।
बैटरी और अन्य फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें 5000mAh बैटरी और 15W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है। ये Smartphone Android 14 बेस्ड फनटच OS 14 पर चलते हैं और IP64 रेटिंग के साथ आते हैं।