Death of Newly Married Woman in in-Laws,: जिले के हैदरनगर थाना (Haidernagar Police station) क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता अनिता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
मृतका के पिता ननदेव महतो, जो लेस्लीगंज थाना (Lesliganj Police station) क्षेत्र के कुन्दरी गांव के निवासी हैं, ने बेटी की हत्या (Murder) का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है। इस संबंध में उन्होंने हैदरनगर थाना में FIR दर्ज करायी है।
एक साल पहले हुई थी शादी
ननदेव महतो ने बताया कि उन्होंने पांच मई 2023 को अपनी बेटी अनिता की शादी लोहरपुरा गांव के नंदलाल मेहता के बेटे उमेश मेहता से की थी। शादी के समय दहेज में मोटरसाइकिल और नकद पैसे भी दिये थे, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालवाले और दो लाख रुपये मांग रहे थे। इस मांग को लेकर अनिता को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
पिता बोले- जहर देकर मारा गया
ननदेव महतो का कहना है कि सोमवार को उनकी बेटी को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गयी और देर रात को ही मायकेवालों को बिना बताये उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया।
ससुरालवालों ने मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे फोन पर सिर्फ इतना बताया कि अनिता ने जहर खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस मामले में थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर हैदरनगर थाना में FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।