Good News for Electricity Consumers: झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। महंगाई के झटके पर झटके खा रही जनता को महंगे बिजली बिल के झटके खाने से बचाने का झारखंड सरकार ने उपाय कर दिया है। राज्य सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) की अति महत्वाकांक्षी योजना लागू हो चुकी है।
इसके तहत यूनिट की गणना एक जुलाई से होगी। यानी राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को एक जुलाई से इसका लाभ मिलना शुरू हो चुका है।
बता दें कि झारखंड की इस महत्वाकांक्षी और आकर्षक योजना को लागू किये जाने को लेकर उर्जा विभाग (Energy Department) ने संकल्प जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में 45 लाख 77 हजार 616 उपभोक्ता हैं।
इनमें से 41 लाख 44 हजार 634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं। ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेंगे। यानी 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं को अगस्त में बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा।
सरकार पर हर महीने 344.36 करोड़ का पड़ेगा बोझ
बता दें कि झारखंड सरकार की इस फ्री बिजली की योजना से राज्य सरकार पर हर महीने 344.36 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह रकम सरकार JBVNL को सब्सिडी के रूप में देगी।
ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को लाभ
विभाग द्वारा जारी किये गये संकल्प में कहा गया है कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के वैसे सभी उपभोक्ता, जो 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं, उन्हें मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा।
आंकड़ों के मुताबिक, रांची जिला में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 4.33 लाख उपभोक्ता हर महीने लगभग 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं। इन सभी उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार मुफ्त बिजली का लाभ देगी।
200 से 400 यूनिट तक सब्सिडी, उससे ज्यादा पर छूट नहीं
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि सरकार द्वारा पहले से जारी 200 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं को पहले से मिल रही सब्सिडी (Subsidy) अभी भी मिलती रहेगी। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करनेवाले उपभोक्ताओं को कोई छूट नहीं मिलेगी।
आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में 201 से 400 यूनिट बिजली उपभोग करनेवाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी मिल रही है। उन्हें यह Subsidy मिलती रहेगी।