Changing in Books and Syllabus : कक्षा 3 और कक्षा 6 की पाठ्य पुस्तकों (Books) के अलावा फिलहाल अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम (Syllabus) या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसी महीने मिलेंगी क्लास-6 की सभी किताबें
इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जुलाई 2024 में ही NCERT द्वारा कक्षा छह की सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसमें अभी दो महीने की समयसीमा है। हालांकि, शिक्षा मंत्रालय ने इससे इंकार किया है।
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि NCERT पहले ही ग्रेड छह के लिए सभी 10 विषयों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम उपलब्ध करा रही है।
ऐसा अनुभवात्मक शिक्षण के परिप्रेक्ष्य में व्यावहारिक अनुभव के लिए शिक्षकों और छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करने और पुराने पाठ्यक्रम की जगह नये पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से आत्मरसात करने के लिए किया गया है।
कक्षा 3 और 6 के अलावा अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2024 में ही CBSE के एक परिपत्र के माध्यम से यह सूचित किया जा चुका है। भ्रामक सूचनाओं के आलोक में स्कूलों को एक बार फिर CBSE द्वारा इन कक्षाओं के लिए उन्हीं पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी गयी है, जिनका उपयोग उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में किया था।
मंत्रालय का कहना है कि RPDC बेंगलुरु, तमिलनाडु सहित सभी दक्षिण भारतीय राज्यों की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति करता है।
RPDC बेंगलुरु से प्राप्त कक्षा 9 और 11 की पाठ्यपुस्तकों की शीर्षक-वार मांग को NCERT ने पूरा कर दिया है। प्रकाशन विभाग और RPDC बेंगलुरु की ओर से किसी भी कमी की सूचना नहीं दी गयी है।