ED Raids NIC Office in Land Scam case: गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाले (Land Scam) की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (NIC) के ऑफिस में छापेमारी की।
केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के जमीन कब्जा मामले से जुड़ी है।
50 लोगों ने की थी शिकायत
कमलेश के खिलाफ कांके के चामा गांव के करीब 50 लोगों ने शिकायत की थी। कहा था कि जबरन कमलेश सिंह ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी जांच करने के लिए बुधवार को ED की एक टीम चामा गांव पहुंची थी।
ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने चामा गांव में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया।
ED के अफसरों ने कांके अंचल कार्यालय में जाकर दस्तावेजों की जांच की। यहां से कई दस्तावेज जब्त कर यह टीम अपने साथ ले गई। टीम ने कांके के CO (अंचल अधिकारी) और CI (अंचल निरीक्षक) के मोबाइल की भी जांच जब्त कर लिया।