Complaint filed against Minister Hafizul Hasan : सूबे के मंत्री हफिजुल हसन (Hafizul Hasan) एक के बाद एक नए विवादों में घिरते जा रहे हैं। दरअसल मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ अरगोड़ा थाने (Argora Police station) में शिकायत दर्ज की गई है।
उनपर शपथ समारोह के समापन के बाद राष्ट्रगान गाए जाने के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है।
दरअसल राष्ट्रगान के वक्त उनके Body के एक्शन को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि राष्ट्रगान के समय मंत्री का राष्ट्रगान के प्रति आदर भाव बिल्कुल भी नजर नहीं आया।
राष्ट्रगान के दौरान मंत्री हफिजुल हसन का जिस तरह का व्यवहार दिखा वह बेहद ही अपमानजनक है।
मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ यह शिकायत भाजयुमो के पदाधिकारी राहुल दुबे ने दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि इससे पहले शपथ ग्रहण से पहले बिस्मिल्लाह कहने पर BJP ने आपत्ति जाहिर की थी।