SIM Card Rules : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम कितने Sim Card Active हो सकते हैं, यह इनके लोकेशन पर निर्भर करेगा।
अगर आप कश्मीर, असम या फिर किसी पूर्वोत्तर सीमा पर रहते हैं, तो आप अधिकतम 6 सिम कार्ड ही Active कर सकते हैं। अन्य राज्यों में रहने वाले लोग 9 Sim Card रख सकते हैं।
नए नियमों के अनुसार, अगर आप इस सीमा से अधिक सिम कार्ड रखते हैं, तो आपको भारी जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है। पहले उल्लंघन पर 50,000 रुपये का जुर्माना और दोबारा उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। अगर Sim के माध्यम से कोई Fraud किया जाता है, तो आपको 3 साल की जेल सजा और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।
अगर आपको अपने नाम पर Active Sim Card की जानकारी चाहिए, तो आप सरकारी वेबसाइट संचार साथी पोर्टल पर जा सकते हैं और ‘Know Your Mobile connections’ विकल्प पर क्लिक करके इसकी जांच कर सकते हैं।
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने के बाद अपनी सिम कार्डों की डिटेल मिल जाएगी, और अस्तित्व में नहीं उपयोग में आ रही सिम कार्डों को यहां से ब्लॉक भी किया जा सकता है।
ऐसे पता करें कि कितने सिम कार्ड हैं एक्टिव
1. सबसे पहले संचार साथी पोर्टल पर https://sancharsaathi.gov.in/ विजिट करें
2. अब आपको यहां पर सिटिजन सेंटर सर्विस में Know Your Mobile connections पर जाना होगा। इस पर टैप करें
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर चैप्चा और ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा।
4. Details फिल करने के बाद जैसे ही आप TAFCOP Portal पर लॉगिन करेंगे आपके सामने वे सभी सिम कि डिटेल आ जाएगी जो आपके आधार कार्ड से Active होंगीं।
5. अगर आप किसी सिम को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे रिपोर्ट करने का भी Option आपको मिलेगा।