Godda Gang Rape Case: गोड्डा शहर में 12वीं की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला सामने आया है। छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है।
सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा इलाके में स्थित मॉल के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में हुई। इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
कोचिंग सेंटर से ही साथ ले गये लड़के
पीड़िता की मां के बयान के अनुसार, बुधवार की शाम छात्रा Tution पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर गयी हुई थी। वहीं से दो लड़के उसे स्कूटी पर बैठाकर सरकंडा के उक्त अर्धनिर्मित मकान में ले गये। वहां पहले से ही एक अन्य युवक इंतजार कर रहा था।
तीनों ने मिलकर छात्रा को नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी। इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां छात्रा बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस को घटनास्थल पर पैंट, चप्पल, बोतल और खटिया सहित अन्य सामान मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस ने पीड़िता की Medical जांच भी करायी है।