Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding LIVE : आज का दिन अंबानी परिवार के लिए बेहद खास है क्योंकि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह विवाह समारोह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। राधिका को लेने एंटीलिया से निकल चुके हैं अनंत अंबानी
प्रमुख अतिथि
- किम कार्दशियन, प्रियंका चोपड़ा, और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं।
- बच्चन परिवार भी इस विशेष अवसर का हिस्सा बनने के लिए पहुंचा है। जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, और श्वेता बच्चन को मुंबई में देखा गया है।
#WATCH | Groom Anant Ambani along with his family at the Jio World Convention Centre in Mumbai.
He is set to tie the knot with Radhika Merchant today. pic.twitter.com/EuL0Aw7aBr
— ANI (@ANI) July 12, 2024
शादी की रस्में
- वरमाला का समय: रात 8 बजे
- शादी की रस्में: रात 9:30 बजे से शुरू होंगी
-
View this post on Instagram
बारात का दृश्य
- अनंत अंबानी ने अपनी दुल्हन राधिका मर्चेंट को लेने के लिए एंटीलिया से बारात निकाली है।
- अंबानी परिवार बारातियों के साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर पहुंच चुका है।
यह शादी न केवल अंबानी परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक यादगार पल है। शादी की शानदार तैयारियों और विशेष अतिथियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी भव्य बना दिया है।